ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक दिन पहले ट्रेन के दरवाज़े बंद मिलने और यात्रियों की मारामारी का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक परगट सिंह सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे यात्रियों से बात की और रेलवे की तरफ की गई तैयारियों को अपर्याप्त बताया।
बिट्टू रेल मंत्री कम, रील मंत्री ज्यादा
परगट सिंह ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिट्टू रेल मंत्री कम और ‘रील मंत्री’ ज़्यादा लग रहे हैं, क्योंकि वह केवल बेहतर सुविधाओं के वीडियो ‘एक्स’ (X) हैंडल पर अपलोड कर रहे हैं, जबकि ज़मीनी हकीकत अलग है।
परगट सिंह ने आरोप लगाया कि रेलवे विभाग भले ही बिहार जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं देने का दावा कर रहा है, लेकिन पंजाब रूट से बहुत कम संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसके कारण कई जगहों पर अफरा-तफरी और अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही हैं।
20 लाख प्रवासी, 5 ट्रेनें नाकाफी
विधायक परगट सिंह ने कहा कि पंजाब रूट से छठ पूजा के लिए केवल 5 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि इतनी ट्रेनें नाकाफी हैं। एक अनुमान के मुताबिक पंजाब में 20 लाख से ज़्यादा प्रवासी हैं, जो हर साल छठ पूजा के लिए बिहार जाते हैं। उन्होंने रेलवे से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की, ताकि यात्री सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें।
रेल यात्रियों से जाना उनका हाल
परगट सिंह ने कहा कि बीते दिन सामने आई वीडियो ने ही सिटी रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है, जिसमें यात्री सीट और ट्रेन में घुसने के लिए मारामारी करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक यात्री से बातचीत की, जिस पर उसने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनके परिवार के 10 लोग बिहार जा रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट केवल 2 ही मिल पाए हैं।