ख़बरिस्तान नेटवर्क : अब बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के आपको पेट्रोल-डीज़ल नहीं मिलेगा। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करके इसकी जानकारी दी है। ताकि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।
18 दिसंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा कि गाड़ी के प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना 18 दिसंबर से दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल नहीं मिलेगा। वहीं इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आ रही वहीं गाड़ियां दिल्ली में एंट्री करेंगी जो BS-6 होंगी। उसके अलावा कोई भी दूसरी गाड़ी नहीं आ पाएगी।
कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह से रोक
सिरसा ने आगे कहा कि दिल्ली में अब कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। कंस्ट्रक्शन का सामान लेकर आने-जाने वाली गाड़ियों के चालान किए जाएंगे। हमारी सरकार लगातार AQI को सुधारने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से माफी भी मांगी है।
5वीं से लेकर 11वीं तक हाइब्रिड मोड चलाने के आदेश
इससे पहले सरकार ने सोमवार को 5वीं तक के स्कूल ऑनलाइन और 11वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दिया है। वहीं, चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड के जरिए पेश होने की सलाह दी है।