पंजाब के लुधियाना में दिवाली की रात डीएसपी जतिंदर चोपड़ा की कार एक अन्य कार से टकराने के बाद सड़क पर जमकर बहसबाजी हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही कहासुनी और अपशब्दों का आदान-प्रदान शुरू हो गया।
टक्कर से दोनों कारें क्षतिग्रस्त
घटना बाड़ेवाल रोड की है। जानकारी के अनुसार, डीएसपी जतिंदर चोपड़ा अपने भाई के साथ कार में जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में एक दंपती सवार था। दोनों गाड़ियों में टक्कर लगते ही डीएसपी और उनका भाई नीचे उतर आए, वहीं दंपती भी बाहर आया। वाहनों को हुए नुकसान को लेकर दोनों पक्षों के बीच तेज बहस शुरू हो गई।
वीडियो बनाने पर बढ़ा विवाद
मामला तब और गरमाया जब दंपती पक्ष ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। आरोप है कि इससे डीएसपी और उनका भाई भड़क गए और उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
वायरल वीडियो में दिखा हंगामा
घटना का 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में डीएसपी का भाई वीडियो बना रहे व्यक्ति से बहस करता और गालियां देता नजर आ रहा है। डीएसपी चोपड़ा भी वीडियो में कहते हुए सुने गए वीडियो बनाकर कोई सच्चा नहीं हो जाता। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
DSP बोले -मामला बहुत छोटा था
डीएसपी जतिंदर चोपड़ा ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ जा रहे थे जब यह मामूली टक्कर हुई। उनके अनुसार, “मामला बहुत छोटा था, लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे बहस बढ़ गई।