ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर भार्गव कैंप के विजय ज्वैलर्स में हुई लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आरोपियों को पनाह देने वाले टीचर ने गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। साइंस और मैथ के टीचर गौरव ने आरोपियों को अपने कमरे में पनाह दी थी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुशल, गगन और करण अजमेर में गौरव के पास ही रूके थे।
टीचर भी बराबर का दोषी
पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात करने वालों को पनाह देने वाला भी उतना दोषी है जितना वारदात करने वाला। चारों आरोपियों को अब रिमांड पर ले लिया गया है। रिमांड के दौरान लूटे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए जाएंगे।
सीपी कल दी थी गिरफ्तारी की जानकारी
सोमवार को जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर बताया था कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जालंधर लाया जा रहा है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के दौरान पैसे बरामद किए जाएँगे।
नकदी और गहने लेकर फरार
आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को भार्गव कैंप के भीड़भाड़ वाले बाजार में सुबह-सुबह हथियार के बल पर तीन लोगों ने नकदी और गहने लूटकर फरार गए थे। लुटेरों ने दुकान के अंदर आते ही पिस्टल तानी और दीपक को धमकाया। जिसके बाद लुटेरों ने उसकी दुकान से गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। सारी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।