पंजाब और चंडीगढ़ में सड़कों से लेकर आसमान तक घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अभी कई दिनों तक बनी रह सकती है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे के बाद दिन चढ़ने पर धूप निकलते ही कोहरा छंट जा रहा है और दिन के समय ठंड से कुछ राहत मिल रही है।
वही आज जालंधर में भी घने कोहरे का आज कहर देखने को मिला। घने कोहरे और कम दृश्यता (visibility) के कारण जालंधर के भोगपुर के पास कई गाड़ियों (लगभग 5) की टक्कर हो गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई ।
घने कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ने लगा है। आज जयपुर और दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जबकि दिल्ली और जयपुर से आने वाली दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रात के समय बढ़ती ठंड के कारण लोग सड़कों पर अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलने के बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अब भी बड़ा अंतर बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार रोपड़ में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे साफ है कि दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि रातें लगातार सर्द होती जा रही हैं।