ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैंगस्टरों और बदमाशों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग गोलियां चलाकर यह सोचते हैं कि वे आराम से अपनी मां की गोद में सो जाएंगे, वे यह भूल जाएं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस गोली चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
लॉ एंड ऑर्डर पर विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकाली दल और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात इन पार्टियों द्वारा पहले बोए गए कांटों का नतीजा हैं, जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं दलों के कार्यकाल में गैंगस्टर पैदा हुए और अब वे आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
गैंगस्टर नेटवर्क पर सरकार की कड़ी नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मामले की गहराई से स्टडी कर रही है। जिन देशों से लगातार ज्यादा कॉल आ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए पुलिस रणनीति के तहत काम कर रही है। भगवंत मान ने दो टूक कहा कि पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती तय है।



