पंजाब में तरनतारन उपचुनाव के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीनियर नेता राजबीर सिंह भुल्लर को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर रिंदा तथा दो अन्य के खिलाफ तरनतारन में FIR दर्ज कर ली गई है।
31 अक्टूबर विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई
भुल्लर ने बताया कि 31 अक्टूबर को उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई, जिसमें दोनों नेताओं को मराने की धमकी दी गई। इसके बाद दिन में एक वॉयस मैसेज भी आया जिसमें कहा गया कि राजा वड़िंग और उनके परिवार को खत्म करना है और अब राजबीर भुल्लर को भी नहीं छोड़ा जाएगा। भुल्लर ने घटना की शिकायत तरनतारन के SSP को दी और सुरक्षा की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
यह धमकी राजा वड़िंग कि तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान उठाए गए उन सवालों से जुड़ी देखी जा रही है जिनमें उन्होंने कहा था कि कुछ बाहरी गैंगस्टर फोन पर चुनावी दखल दे रहे हैं और लोगों से फिरौती ली जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है; हालांकि अधिकारियों की ओर से फिलहाल इस बारे में विस्तृत बयान नहीं आया है।