पंजाब में बुधवार, 5 नवंबर को पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी रहेगी। श्री गुरु नानक देव जी के अवतरण दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। पंजाब सरकार के अवकाश कैलेंडर में इस दिन छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा, 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस और 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा, कई आरक्षित छुट्टिया भी आ रही हैं। पंजाब सरकार कि तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस साल कुल 28 आरक्षित छुट्टिया हैं। प्रत्येक सरकारी कर्मचारी अपनी इच्छानुसार इनमें से किन्हीं दो छुट्टियों का लाभ उठा सकता है। हालाकि, इन दिनों में कार्यालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा और स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे।