पंजाब वासियों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने जगराओं-नकोदर रोड स्थित टोल प्लाजा को निर्धारित समय से डेढ़ साल पहले बंद करने का निर्णय लिया है। पहले यह टोल प्लाजा 15 मई 2027 तक संचालित होना तय था, लेकिन अब इसे पहले ही समाप्त कर दिया गया है। सरकार ने इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
अब नहीं देना होगा टोल शुल्क
इस फैसले के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को किसी तरह का टोल शुल्क नहीं देना होगा। पंजाब सरकार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद साढ़े तीन साल में अब तक 18 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं, और जगराओं-नकोदर टोल इस श्रृंखला में 19वां प्लाजा है।
सरकार के मुताबिक, पहले ये टोल प्लाजा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर चलाए जा रहे थे। अब इन सड़कों की देखरेख और रखरखाव पूरी तरह सरकार के अधीन रहेगा। इससे लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और परिवहन लागत में कमी आएगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बंद किए गए 18 टोल प्लाजाओं से सरकार को हर साल लगभग 222 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता था। सरकार ने कहा है कि यह फैसला जनता की सुविधा, सुगम यातायात और राज्य के समग्र विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम है।