ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर पुलिस त्योहार के मौके पर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर महकदीप उर्फ महक और आदित्य उर्फ आदी को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों से पुलिस को रॉकेट प्रोपेल्ट भी बरामद हुआ है।
ISI के संपर्क में थे दोनों
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थे। उन्होंने ही आरोपियों को खतरनाक हथियार मुहैया करवाए हैं। इसके साथ ही फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की भी इनके संपर्क में था।
पंजाब में थी हमला करने की कोशिश
बताया जा रहा है दोनों आरोपियों ने त्योहार के मौके पर पंजाब को दहलाने की कोशिश करनी थी। पर उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर मामले की जांच शुरू कर दी है।