पंजाब में आज बिजली लंबा कट लगेगा । इस दौरान नूरपुरबेदी इलाके में आज 30 अक्तूबर को निर्धारित बिजली कटौती की घोषणा की गई है। जिसके कारण अबियाना फीडर के तहत आने वाले नंगल, अबियाना, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, टिब्बा टप्परियां, हरिपुर फूलड़े, खड्ड बठलौर, नीली राजगिरी और खड्ड राजगिरी सहित आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
अधिकारी ने बताया कि रखरखाव एवं अन्य कार्यों के चलते यह कट लगाया जा रहा है। हालांकि, कार्य की प्रगति के अनुसार बिजली कट का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे पहले से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।