पंजाब में बीते दिन बारिश के बाद मौसम बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के खत्म होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि उसके बाद मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन हाल ही में हुई बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम किया है।
पराली जलाने के मामलों में फिर से इज़ाफा
नवंबर के पहले पाच दिनों में पंजाब में पराली जलाने के 1,291 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके मुकाबले, 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 1,642 मामले दर्ज हुए थे। पिछले पाच दिनों में पराली जलाने की सबसे ज़्यादा घटनाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह ज़िले संगरूर में हुईं, जहा 245 मामले सामने आए। इसके बाद तरनतारन में 135, फिरोज़पुर में 130, बठिंडा में 109, मोगा और मानसा में 87-87, मुक्तसर साहिब में 73, पटियाला में 71, लुधियाना में 58 और अमृतसर में 57 मामले दर्ज किए गए।
बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं
पंजाब में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मानसा में सर्वाधिक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा।आने वाले दिनों में मौसम साफ़ रहने की संभावना है और बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। हालांकि, तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट से ठंडक में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
रिकार्ड तोड़ पड़ेगी ठंड
वही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार राज्य में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार भीषण ठंड और घनी धुंध पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर सकती है।