ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मशहूर सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह की तरफ से फायरिंग करवाए जाने का दावा सामने आया है। गैंगस्टर गिरोह ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि गोली सिंगर के पेट में लगी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया दावा

गैंग से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस पोस्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में हुई फायरिंग की घटना उन्हीं के गिरोह ने करवाई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाबी सिंगर तेजी काहलों पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गए।
दुश्मनों को सहयोग देने का आरोप
पोस्ट में गैंग ने फायरिंग की वजह भी बताई है। गिरोह ने आरोप लगाया है कि तेजी काहलों उनके विरोधी गैंग को पैसे और अन्य प्रकार का सहयोग (स्पॉट) दे रहे थे। साथ ही, उन पर गोदारा गैंग के सदस्यों की रेकी (सूचना या जानकारी देना) करने का आरोप भी लगाया गया है, जिसके चलते उन्हें निशाना बनाया गया।