ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में राजस्थान की पुलिस ने रेड कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार करके उन्हें ले गई है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान संदीव व सन्नत के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के दौरान बस अड्डा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मोहिंदर सिंह भी अपनी फोर्स के दौरान मौजूद थे।
फेक वेबसाइट के मामले में किया अरेस्ट
जालंधर पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जिझोलाबाड़ में फेक वेबसाइट के मामले में साइबर सेल को राम अवतार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने के बाद राजस्थान पुलिस जालंधर पहुंची और उन्होंने बस स्टैंड पुलिस को सहयोग के तौर पर अपने साथ लिया।
पुलिस ने आगे बताया जिसके बाद बस स्टैंड के नरेंद्र सिनेमा के पास पुलिस ने रेड की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों आरोपी जालंधर में ही हैं। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।