देश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है, वही इस बीच अब स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। इस समय यूपी में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा है जिसके चलते बच्चों को ध्यान में देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है।
यूपी के मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। साथ ही रामपुर जिले में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब स्कूल 22 दिसंबर को खुलेंगे।