ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के नैनीताल में श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो 50 फीट खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यूपी के रहने वाले हैं सभी टूरिस्ट
पुलिस ने बताया कि हादसा भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आस-पास हुआ। हादसे में 3 की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि बाकी 6 लोगों का अस्पताल में ईलाज चल रहे हैं। यह सभी यूपी के बरेली के रहने वाले हैं और मंदिर जा रहे थे।