अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के तहत थाना सदर क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बीते तीन दिनों में अमृतसर में रंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी पुलिस कार्रवाई है।
यह कार्रवाई अमृतसर – वेरका बाईपास पर की गई, जहां पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया और गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सोमवार को अमृतसर रूरल पुलिस ने भी रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था, जिसमें दोनों आरोपी घायल हुए थे।
बदमाश कारोबारी से रंगदारी की मांग कर रहा था
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश एक कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के नाम पर उसे धमकियां दे रहा था। आरोपी की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का किया प्रयास
जैसे ही वेरका बाईपास पर पुलिस ने आरोपी को घेरने की कोशिश की, उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद रंगदारी नेटवर्क और गैंगस्टरों से उसके संपर्कों को लेकर अहम खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।