ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के मेरिटन होटल में पुलिस ने रेड की है। यह रेड 24 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में की गई है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस होटल में रेड करने पहुंची। पुलिस ने होटल के स्टाफ से इस मामले की पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि देर रात ढाई बजे रूम लिया गया था। जिसके बाद 24 साल की युवती के साथ व्यक्ति ने नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म होने के बाद पीड़ित युवती ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।
एडीसीपी आर्कषि जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती के जानकार की तरफ से ही घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। इसी मामले को लेकर होटल में रेड की गई है। मामले की जांच की जा रही है। होटल के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।