पंजाब के जालंधर पुलिस ने सलेमपुर मसंदा इलाके में एक बड़े एनकाउंटर में गैंगस्टर मनकरण को घायल अवस्था में काबू कर लिया है। उसे पेट में गोली लगी है और फिलहाल उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके 2 साथियों गुरविंदर उर्फ गैवी और सिमरन को भी गिरफ्तार किया गया है।
जवाबी कार्रवाई में पेट में गोली लगी
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रैस की स्टिकर लगी हुई गाड़ी में घूम रहे थे। सुबह लगभग 11 बजे जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए टीम ने उन्हें ट्रेस किया। आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पेट में गोली लगी और वह जख्मी होकर गिर गया।
तीनों आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े
मौके पर पुलिस ने मनकरण के साथ दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया। तीनों जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। एनकाउंटर में आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। मनकरण अमृतसर के छेहरटा में 26 सितंबर को हुई धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा हत्या मामले में शूटरों का मददगार रहा है।