आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में स्थित कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के अवसर पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ के दबाव से मंदिर परिसर की रेलिंग टूट गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है तथा स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले – ‘यह दिल दहला देने वाली त्रासदी है
इस घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया है। नायडू ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। मंदिर में वार्षिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ में अब तक 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।