ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तरनतारन उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे। पर इस दौरान सीएम मान ने कहा कि यह उपचुनाव नहीं होना चाहिए था। हमें तरनतारन की तकदीर बदलनी है, इसलिए लोगों को अपनी वोट का सही इस्तेमाल करना होगा।
पंजाब रिश्वतखोरी और नशे से जूझ रहा
सीएम मान ने कहा कि पंजाब गुरुओं-पीरों की धरती है और सदैव उनका आर्शीवाद से धन्य रहा है। पर आज पंजाब रिश्वतखोरी और नशाखोरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पर अब तेजी से इसमें सुधार हो रहा है। 11 तारीख को उपचुनाव है और लोगों को अपनी बुद्धि से सही फैसला लेना होगा और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना होगा।
तरनतारन की तकदीर बदलनी है
सीएम मान ने कहा कि तरनतारन की तकदीर बदलनी है, यह उपचुनाव नहीं होना चाहिए था, लेकिन पूर्व विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद यह चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा का पालन करना ही सबकी जिम्मेदारी है और हम सब उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं।