ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में एक कैच लेने के दौरान उन्हें यह चोट लग गई। उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है।
पसलियों में लगी है चोट
दरअसल कैच लेने के दौरान गेंद श्रेयस अय्यर के पसलियों में लग गई थी। जिसके बाद वह बीच मैदान में ही लेट गए थे। उनकी चोट को गंभीर देखते हुए टीम फीजियो उन्हें अपने साथ बाहर ले गए। जहां उनके पूरी बॉडी की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती करवा गया।
1-2 से भारत ने गंवाई सीरीज
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत लिया था। रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। पर टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी। जिस कारण सीरीज 1-2 पर खत्म हुई।