ख़बरिस्तान नेटवर्क : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा शनिवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजित सैइकिया की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया गया।
इस बार सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को टीम से बाहर रखने का रहा। वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है और अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है।
शुभमन गिल को बाहर रखने पर चयनकर्ताओं की सफाई
शुभमन गिल के चयन न होने को लेकर अजित अगरकर ने कहा कि सीमित स्क्वॉड होने के कारण यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब केवल 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाना हो, तो कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं और दुर्भाग्य से इस बार गिल को बाहर रहना पड़ा। गिल का बाहर होना फैंस और कई क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान के रूप में, अक्षर पटेल उप-कप्तान के तौर पर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन को शामिल किया गया है।