ख़बरिस्तान नेटवर्क : CBI ने रक्षा मंत्रालय में तैनात आर्मी अफसर पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को बेंगलुरु की एक कंपनी से 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं उनके घर से 2.36 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं।
पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज
इतना ही नहीं CBI कर्नल की पत्नी काजल बाली के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। काजल बाली की घर की तलाशी के दौरान जांच टीम को 10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल काजल श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। इस मामले में बिचौलिए विनोद कुमार को भी अरेस्ट किया गया है। दोनों 23 दिसंबर तक CBI की हिरासत में रहेंगे।
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
यह मामला 19 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया। CBI के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर उन्हें फायदा पहुंचाने की साजिश रचते थे।