फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार से जुड़े दुष्कर्म मामले में आज बाल आयोग के अध्यक्ष ने एसएसपी हरविंदर विर्क से मुलाकात की। बैठक के बाद आयोग के चेयरमैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही पुलिस एसएचओ भूषण कुमार को गिरफ्तार करेगी।
चेयरमैन ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी एसएचओ के खिलाफ सभी संबंधित धाराएं दर्ज कर ली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केस में देरी को लेकर एसएसपी से चर्चा की गई है, ताकि कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।
जल्द होगी एसएचओ भूषण कुमार की गिरफ्तारी
बाल आयोग अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस को पूरी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने थाना परिसर में पीड़ित महिला के साथ थाना प्रभारी कि तरफ से की गई घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि यह मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया जा चुका है।बाल आयोग ने आश्वासन दिया कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।