कैलिफ़ोर्निया में ट्रक दुर्घटना के मामले में गिरफ़्तार हुए जशनप्रीत सिंह के समर्थन में पूरा गाव एकजुट हो गया है। युवक के पिता और गाव वालों का कहना है कि जशनप्रीत बचपन से ही अमृतधारी है और किसी भी तरह का नशा नहीं करता। उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।जशनप्रीत गुरदासपुर के पुराना शाला गाव का रहने वाला है। उसके परिवार और गाव वाले जशनप्रीत के समर्थन में उतर आए हैं।
परिवार का दावा – नशे की तरफ देखा तक नहीं
दावा किया कि जशनप्रीत नशा करना तो दूर, उसने कभी नशे की तरफ देखा तक नहीं। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जशनप्रीत सिंह के पिता रविंदर सिंह और गाव वालों का कहना है कि यह हादसा बस एक हादसा है जो किसी के साथ भी, कभी भी हो सकता है। वे हादसे में मारे गए तीन लोगों की मौत से दुखी हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। लेकिन जशनप्रीत का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है, वह ड्रग्स नहीं लेता और उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
हादसे में 3 लोगों की मौत
परिवार ने उसने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अमेरिकी सरकार व कैलिफ़ोर्निया पुलिस प्रशासन से संपर्क करके गहन जाच कराने की माग की है। इस बीच, अमेरिका में हुए इस ट्रक हादसे ने कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के मुद्दे पर बहस छेड़ दी है। गौरतलब है कि बीते दिन कैलिफ़ोर्निया में हुए एक बड़े सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के अलावा चार अन्य घायल हो गए और आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि जशनप्रीत सिंह दुर्घटना के समय नशे में धुत होकर एक कमर्शियल ट्रक चला रहा था।