जालंधर रोडवेज डिपो के ड्राइवर जगजीत सिंह की रॉड मारकर की गई हत्या के बाद कच्चे मुलाजिमों की यूनियन में जबरदस्त रोष फैल गया है। इस घटना के विरोध में जालंधर रोडवेज डिपो के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने बस सेवा रोक दी है। सभी बसों को डिपो के अंदर खड़ा कर कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है।
पंजाब रोडवेज कच्चे मुलाजिम यूनियन के सीनियर प्रधान ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मृतक ड्राइवर के परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान नहीं किया, तो गुरुवार 10 बजे के बाद पूरे पंजाब के 27 डिपो में बसें बंद कर दी जाएंगी।
जालंधर रोडवेज डिपो में बस सेवा बंद
बुधवार शाम करीब 5 बजे से जालंधर रोडवेज डिपो में बस सेवा बंद है। यूनियन नेताओं ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह के मुआवजे या सहायता का आश्वासन नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कच्चे मुलाजिमों की इंश्योरेंस स्कीम पहले ही बंद कर दी है, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी और बढ़ गई है।
मृतक जगजीत सिंह विवाहित थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। यूनियन ने सवाल उठाया है कि अब उनके परिवार का गुजारा कैसे होगा।यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द न्याय नहीं दिया, तो ड्राइवर की डेड बॉडी को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। बता दे कि जगजीत सिंह का पोस्टमॉर्टम आज मोहाली के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।