पंजाब में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। वही फाजिल्का के सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक करीब 162 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 46 सक्रिय हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से सहयोग की अपील की है।
फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का जिले में डेंगू के मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, पिछले दो दिनों में करीब 23 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल 162 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 46 सक्रिय हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिले भर में 120 टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन अकेले फाजिल्का में ही 100 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही हैं और जो भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है उसे नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की, क्योंकि उनकी टीमों को घर-घर जाकर जाच करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने डेंगू पर नियंत्रण के लिए टीम का सहयोग करने की अपील की। वही लोगों को भी डेंगू से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए।
डेंगू से बचाव के उपाय
घर और आसपास की सफ़ाई रखें
पानी कहीं भी जमा न होने दें — जैसे कूलर, गमले, पुराने टायर, बोतल या बाल्टी में।
हफ़्ते में एक बार कूलर या पानी की टंकी को खाली कर सुखाएं।
मच्छर के काटने से बचें
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें।
मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम/कॉइल का इस्तेमाल करें।
दिन के समय भी सावधानी रखें, क्योंकि डेंगू फैलाने वाला एडीज़ मच्छर दिन में काटता है।
डेंगू के लक्षण
तेज़ बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर में दर्द, स्किन पर लाल चकत्ते आदि लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
खुद से दवा (जैसे ब्रूफेन या एस्पिरिन) न लें — ये प्लेटलेट्स घटा सकती हैं।
पानी और तरल पदार्थ खूब पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।