ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किलोमीटर योजना (Kilometer Scheme) के टेंडर रद्द न किए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने वीरवार 23 अक्टूबर को भाई दूज के अवसर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
पीएपी चौक पर नेशनल हाईवे होगा जाम
प्रदर्शनकारी कर्मचारी जालंधर के पीएपी चौक पर नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में पंजाब भर के विभिन्न डिपो से रोडवेज कर्मचारी शामिल होंगे। कर्मचारियों का कहना है कि यह किलोमीटर योजना निजीकरण को बढ़ावा देती है और सरकारी परिवहन व्यवस्था को कमजोर करती है।
यूनियन लंबे समय से मांग कर रही है कि सरकार इस योजना से जुड़े टेंडरों को तुरंत रद्द करे। मांग पूरी न होने पर कर्मचारियों ने त्यौहार के दिन हाईवे जाम कर अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया है।
इस बड़े प्रदर्शन के कारण 23 अक्टूबर को पंजाब की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।