ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के सबसे व्यस्त रामामंडी चौक पर एक तेज रफ्तार टिप्पर की लापरवाही के कारण बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। यहां एक टिप्पर चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद गाड़ी बैक करते समय बच्चों से भरी आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल की बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस टक्कर से कार और स्कूल बस के शीशे टूट गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे या यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई, लेकिन हादसे के कारण स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
कार चालक ने बताई आपबीती
करतारपुर निवासी कार चालक चरणजीत ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ कोटली गांव में एक रिश्तेदार के निधन पर शोक व्यक्त करके लौट रहे थे। जब वे रामामंडी चौक पर पहुंचे, तो उन्होंने एक सवारी को उतारने के लिए अपनी गाड़ी साइड में रोकी हुई थी। कार में कुल 5 लोग सवार थे। तभी अचानक टिप्पर चालक ने उनकी खड़ी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, हालांकि कार का शीशा टूट गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
बैक करते समय स्कूल बस को भी मारी टक्कर
कार को टक्कर मारने के बाद जब टिप्पर चालक ने अपनी गाड़ी बैक की, तो उसने पीछे खड़ी बच्चों से भरी स्कूल बस को भी टक्कर मार दी। स्कूल बस के ड्राइवर मनोज कुमार ने बताया कि टिप्पर के बैक करते समय बस का फ्रंट शीशा टूट गया। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना स्कूल प्रशासन को दी। बस ड्राइवर का कहना है कि नुकसान की भरपाई और आगे की कार्रवाई के बारे में स्कूल मैनेजमेंट ही फैसला लेगा।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद रामामंडी चौक पर भारी जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर के मुख्य चौक पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन पुलिस इनका इस्तेमाल केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने के लिए करती है। हादसे के वक्त चौक पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिसके कारण जाम की स्थिति और बिगड़ गई। लोगों का कहना है कि पुलिस हादसों को रोकने और ट्रैफिक सुचारू करने में नाकाम साबित हो रही है।



