ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कई हिस्सों में टमाटर का भाव ₹600 (पाकिस्तानी) किलो तक पहुंच गया है। यह सामान्य कीमतें जो आमतौर पर 50 से 100 रुपए किलो होती हैं, वह अब लगभग 400% अधिक हैं। कीमतों में इस भारी उछाल का मुख्य कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर से चल रहा तनाव है।
इन वजहों से लोगों पर पड़ी महंगाई की मार
इस्लामाबाद द्वारा काबुल पर आतंकी हमलों का आरोप लगाने के बाद टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख सीमा क्रॉसिंग बंद कर दिए गए हैं। सीमा बंद होने के कारण व्यापार ठप हो गया है और टमाटर, सेब और अंगूर जैसे सामान से भरे लगभग 5,000 कंटेनर फंसे हुए हैं।
सीमा पर व्यापार रुकने के साथ-साथ, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों में हुई भारी बारिश और बाढ़ से भी टमाटर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
15-20 ट्रक ही पहुंच रहे हैं मार्किट में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक आपूर्ति में आई कमी को इस बात से समझा जा सकता है कि लाहौर की बादामी बाग मार्किट में रोज़ाना आने वाले 30 ट्रकों की जगह अब सिर्फ 15 से 20 ट्रक टमाटर ही पहुंच रहे हैं। डिमांड और सप्लाई के इस बड़े गैप के चलते ही टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।