ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते खरड़-कुराली हाईवे पर दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं। इनमें एक बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की थी, जबकि दूसरी सेंट एजरा स्कूल खरड़ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक बस कुराली की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी बस गलत दिशा से कुराली की तरफ जा रही थी।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
हादसे में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कई स्कूली बच्चे भी जख्मी हुए हैं। घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय इलाके में घने कोहरा छाया हुआ थी, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
जालंधर में भी कोहरे का कहर, 5 गाड़ियां टकराई
वहीं आज जालंधर में भी घने कोहरे का आज कहर देखने को मिला। घने कोहरे और कम दृश्यता (visibility) के कारण जालंधर के भोगपुर के पास कई गाड़ियों (लगभग 5) की टक्कर हो गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई ।
आने वाले दिनों भी ऐसा ही रहेगा मौसम
वही पंजाब और चंडीगढ़ में सड़कों से लेकर आसमान तक घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अभी कई दिनों तक बनी रह सकती है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे के बाद दिन चढ़ने पर धूप निकलते ही कोहरा छंट जा रहा है और दिन के समय ठंड से कुछ राहत मिल रही है।