ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबियों के लिए अच्छी खबर है। वंदे भारत ट्रेन पंजाब में अब एक और स्टेशन पर रुकेगी। फिरोजपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को अब बरनाला में भी स्टॉपेज मिल गया है। रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया।
हाल ही में इस रुट पर शुरू हुई है वंदे भारत
दरअसल कुछ समय पहले ही फिरोजपुर से बठिंडा, बरनाला, पटियाला और दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की गई थी। हालांकि तब वंदे भारत ट्रेन को बरनाला का स्टॉपेज नहीं दिया गया था। जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था। इसे देखते हुए ही भाजपा नेताओं ने स्टॉपेज देने की मांग की थी।
जल्द जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि भाजपा नेताओं की गई मांग को अब मान लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और अगले एक-दो दिनों में ट्रेन बरनाला में रुकना शुरू हो जाएगी। ट्रेन के पहले दिन गुजरने के दौरान, बरनाला रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के रुकने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, ट्रेन के न रुकने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और नारेबाजी भी की थी।