पंजाब और चंडीगढ़ में आज (4 नवंबर) से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से आज और कल कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, चार दिन बाद रात का तापमान गिरने की संभावना है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ेगी। और कोहरा छाने के भी आसार है।
कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध भी पड़ सकती है। पिछले 24 घंटों में राज्य का औसत अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़ा है, जिससे यह सामान्य के करीब पहुंच गया है। मानसा सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच, पराली जलाने के 248 नए मामले सामने आए हैं। पटियाला और खन्ना में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है, जहां AQI क्रमशः 214 और 231 दर्ज किया गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे जिले — होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, चंडीगढ़ में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।
16 जिलों में पराली जलाने के 248 नए केस
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं लगातार जारी हैं, जिससे वायु गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 16 जिलों से पराली जलाने के 248 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 2,518 तक पहुंच गई है।
सरकार ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है और पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और ठंडी हवाओं से अगले कुछ दिनों में प्रदूषण स्तर में हल्की गिरावट आ सकती है।