ख़बरिस्तान नेटवर्क : महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया। चुनाव से ठीक दो दिन पहले उन्होंने महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों पर निशाना साधते हुए एक बड़ा दांव चला है।
14 जनवरी को महिलाओं के खातों में आएंगे 30,000 रुपये
तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो “माई बहन योजना” के तहत पूरी वार्षिक राशि यानी 30,000 रुपये महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए जाएँगे। उन्होंने कहा, “सरकार बनने के बाद, 14 जनवरी को हमारी सरकार पूरी वार्षिक राशि हमारी माताओं और बहनों के खातों में जमा कर देगी।”
सरकारी कर्मचारियों से भी किया ये वादा
तेजस्वी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी एक अहम वादा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उनके गृह ज़िलों से अधिकतम 70 किलोमीटर की दूरी पर तैनात किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
किसानों के लिए बोनस और मुफ़्त बिजली
तेजस्वी ने किसानों के लिए कई राहत उपायों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से 300 रुपये और गेहूँ के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से 400 रुपये अधिक बोनस दिया जाएगा। किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी किसानों से बिजली के लिए 55 पैसे प्रति यूनिट शुल्क लेती है, जिसे उन्होंने पूरी तरह से समाप्त करने का वादा किया था।