जालंधर के बस्ती पीरदाद इलाके में देर रात एक खौफनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक कारोबारी का बेटा अपनी तेज रफ्तार कार चला रहा था, जब उसने अचानक हैंडब्रेक लगा दी, जिसके बाद कार बेकाबू होकर खड़ी गाड़ी से जा टकराई। हादसे में कारोबारी के बेटे समेत उसके तीन दोस्तों की जान बाल-बाल बची।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार तेज रफ्तार में आते हुए दूसरी कार से टकराती नजर आ रही है। हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ, जिसकी तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में कार सवार युवकों को हल्की चोटें आई हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार एक कारोबारी की बताई जा रही है जिसे उसका बेटा चला रहा था। फिलहाल, चालक और अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।मामला मोहल्ला बस्ती पीर दाद का है। एक घर के CCTV कैमरे से मिली फुटेज में कार तेज आती दिख रही है। कार जैसे ही गली में दो कारों के बीच आती है तो चालक अचानक ब्रेक लगा देता है। इससे कार गली में खड़ी एक अन्य कार से टकरा जाती है और जोरदार धमाका होता है।
जांच में जुटीं पुलिस
बस्ती बावा खेल पुलिस ने बताया कि वे कार का नंबर ट्रेस कर रहे हैं ताकि मालिक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि चालक के मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने जानबूझकर स्टंटबाजी की थी या किसी कारणवश अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।