जालंधर के भार्गव कैंप स्थित विजय ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी सोमनाथ निवासी न्यू सुराजगंज को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि सोमनाथ ने ही लूट से पहले दुकान की रेकी कर मुख्य आरोपी को सूचना दी थी।
वारदात वाले दिन यानी 30 अक्टूबर की सुबह सोमनाथ ने दुकान खुलते ही वहां जाकर हालात का जायजा लिया था। उसने देखा कि मालिक अजय कुमार का बेटा दुकान में अकेला है। इसके बाद उसने मुख्य आरोपी कुशल को फोन कर जानकारी दी। कुछ ही देर बाद कुशल अपने साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा और गहने व नकदी लूटकर फरार हो गया।
पुलिस पहले ही कुशल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि सोमनाथ वारदात के बाद से फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर उसे काबू कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा आरोपी कुशल और उसके साथियों ने नशे और होटलों में अय्याशी पर खर्च कर दिया। सभी आरोपी नशे के आदी थे और इलाके में झगड़ों के लिए बदनाम थे।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि रेकी में सोमनाथ के साथ और कौन-कौन शामिल था। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि मामले की गहराई से पड़ताल की जा सके।