पंजाब के विभिन्न इलाकों में आज बिजली उपभोक्ताओं को लंबे पावर कट का सामना करना पड़ेगा। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से जरूरी रिपेयर और मेंटेनेंस कार्यों के चलते कई शहरों और कस्बों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी। विभाग ने पहले ही प्रभावित क्षेत्रों और समय की जानकारी जारी कर दी है।
मोगा के निहाल सिंह वाला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह शटडाउन जरूरी मेंटेनेंस कार्य के कारण किया जा रहा है। इसकी जानकारी एस.डी.ओ. कृपाल सिंह और जे.ई. इंजीनियर राजेश कुमार ने दी।
फिरोजपुर के पास जलालाबाद अर्बन सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप कुमार के अनुसार, 132 केवी जलालाबाद बिजली घर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कई 11 केवी फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान बैक रोड, बाघा बाजार, घागा और घूरी फीडरों से जुड़े इलाकों , घंटा घर, गुंबर दी चक्की, विजय नगर कॉलोनी, गुरु नानक नगर, दशमेश नगर, बस्ती भगवानपुरा, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, डी.ए.वी. कॉलेज रोड सहित कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा मॉडल टाउन, रेलवे रोड, गांधी नगर, डी.ए.वी. स्कूल रोड और आसपास के गांवों में भी बिजली नहीं रहेगी।
श्री मुक्तसर साहिब के बरीवाला क्षेत्रमें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्ट-पेडी मेंटेनेंस और तकनीकी कार्य के कारण शटडाउन रहेगा। इस दौरान सब-डिवीजन बरीवाला के अंतर्गत आने वाले 11 केवी संगराणा एपी और झबेलवाली यूपीएस फीडरों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इसके साथ ही जगराओं में बिजली सप्लाई आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह कंग के अनुसार, तारों की तत्काल मरम्मत के कारण तहसील रोड, अजीत नगर, करनैल गेट, मोहल्ला हरगोबिंदपुरा, विजय नगर, कमल चौक, कुक्कर चौक, ईशर हलवाई चौक और डॉ. हरि सिंह रोड सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।