अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा सामने आया है। नॉर्थ कैरोलिना के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर छह यात्रियों को ले जा रहा एक बिजनेस जेट लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह अभी पता नहीं लगा है कि कितने लोगों की मौत हुई है। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल आमतौर पर NASCAR टीमें और फॉर्च्यून 500 कंपनियां करती हैं।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह सेसना C550 विमान था, जिसमें पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे। विमान शार्लोट से करीब 45 मील (72 किलोमीटर) उत्तर में स्थित स्टेट्सविले एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी दुर्घटना हो गई। इरेडेल काउंटी के शेरिफ डैरेन कैंपबेल ने हादसे में मौतों की पुष्टि की है।
फ्लाइट रिकॉर्ड के मुताबिक विमान को रिटायर्ड NASCAR पायलट ग्रेग बिफल उड़ा रहे थे। हादसे के वक्त इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो रही थी और आसमान में बादल छाए हुए थे।
उड़ान भरने के बाद लौट आया विमान
FlightAware.com के ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि विमान सुबह 10 बजे के तुरंत बाद एयरपोर्ट से उड़ा था, लेकिन कुछ ही देर में वापस लौट आया और लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।