जालंधर : राजस्थान के जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीएनडीयू की महिला फुटबॉल टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस टीम में दोआबा कॉलेज की तीन खिलाड़ी मलिका मंडल, दीनाक्षी और जया भी शामिल थीं।
फाइनल मुकाबले में जीएनडीयू की टीम ने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की टीम ने गोल्ड मेडल जीतते हुए बाज़ी मारी, जबकि जीएनडीयू की टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
दोआबा कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस प्रतिष्ठित टीम में दोआबा की तीन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. भंडारी ने मलिका, दीनाक्षी और जया को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।