ख़बरिस्तान नेटवर्क : कुवैत में दर्दनाक हादसे में 7 युवकों की मौत हो गई है, जिसमें 3 पंजाब के रहने वाले भी हैं। इनमें से एक युवक की पहचान हो गई है जो गुरदासपुर के दोरांगला गांव का रहने वाला है। वहीं बाकी 2 अमृतसर के रहने वाले हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही मृतकों के घर पर मातम पसर गया।
जगदीप के साथी ने दी घटना की जानकारी
मृतक जगदीप सिंह मंगा के भाई ने बताया कि उन्हें कुवैत से फोन किया कि दर्दनाक हादसे में उसके भाई की मौत हो गई है। यह जानकारी जगदीप के साथ काम करने वाले व्यक्ति ने ही दी है। उसने बताया कि काम पर जाते दौरान हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 पंजाबी, 2 पाकिस्तानी और 2 अन्य शामिल हैं।
रोजी-रोटी के लिए गया था कुवैत
जगदीप के भाई ने आगे बताया कि वह रोजी-रोटी के लिए कुवैत गया था। जगदीप की पत्नी और 11 साल का बेटा भी है। परिवार पहले ही मुश्किलों से अपना गुजारा कर रहा था। पर अब इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है।