[trending_topics]

View All Topics

ਵਿਕਰੇਤਾ ਤੋਂ ਇਸ਼ਤਿਹਾਰ

[trending_news_categories]
[trending_topics]

View All Topics

[breaking_news]

मशहूर पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। यह फिल्म इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए दो श्रेणियों में नामांकित (नॉमिनेट) की गई है: बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म (टीवी मूवी/मिनी-सीरीज)।

दिलजीत दोसांझ को मिली सराहना
फिल्म में चमकीला का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलजीत दोसांझ को ‘बेस्ट एक्टर’ श्रेणी में नामांकित किया गया है। दिलजीत ने कहा कि वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि पंजाब के एक कलाकार की विरासत को इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सराहा जा रहा है। उन्होंने इस किरदार के लिए उन्हें चुनने पर डायरेक्टर इम्तियाज अली का भी आभार व्यक्त किया। वहीं, निर्देशक इम्तियाज अली ने भी दो नामांकन मिलने पर दिलजीत समेत पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं।

परिणीति चोपड़ा ने निभाई पत्नी की भूमिका
इस संगीतमय बायोपिक में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है। फिल्म को खास तौर पर टीवी मूवी/मिनी-सीरीज श्रेणी के तहत नामांकित किया गया है।

मौत के 36 साल बाद बनी फिल्म
अमर सिंह चमकीला 90 के दशक में पंजाब में अत्यंत लोकप्रिय थे और उनकी लाइव परफॉर्मेंस सुनने के लिए हर कोई उत्सुक रहता था। दुखद बात यह है कि चमकीला की मंच पर चढ़ते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के 36 साल बाद फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने उनके जीवन को पर्दे पर उतारा है। दिलजीत ने इस नामांकन को केवल अपने नाम नहीं, बल्कि अमर सिंह चमकीला की पूरी विरासत को समर्पित बताया है।