जालंधर में एसएचओ भूषण कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर नाबालिग रेप पीड़िता की मां से अभद्र बातचीत करने और उसे सरकारी आवास पर बुलाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ऑडियो
वही एसएचओ और महिला के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 1.50 मिनट की क्लिप में एसएचओ को महिला से यह पूछते सुना जा सकता है कि उसका पति घर पर है या काम पर गया है। जब महिला कहती है कि वह अकेली है, तो एसएचओ कहता है कि तू अकेले आ जा, अंदर नहीं करूंगा, बस बात करेंगे।” आगे वह कहता है, कचहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।
फिलहाल भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।