पंजाब में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण मौसम बदल गया है। जिसके कारण सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। वही अब बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है।
वही बीते 24 घंटों में तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन राज्य का औसत तापमान अभी भी सामान्य से 3.3 डिग्री कम बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हाल ही में पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंडक का एहसास बढ़ा है।
सबसे अधिक तापमान बठिंडा का दर्ज किया गया
राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 32.5°C दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर में 29.7°C, लुधियाना में 29.6°C, पटियाला में 30.9°C, और पठानकोट में 30°C रिकॉर्ड किया गया।इसके अलावा, फरीदकोट में 30.4°C, गुरदासपुर में 27°C, और एसबीएस नगर में 29°C तापमान दर्ज हुआ। राज्य का सबसे कम तापमान अबोहर में 12.5°C रहा।
तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह उत्तरी और पूर्वी जिलों में अधिकतम तापमान 28–30°C, जबकि अन्य हिस्सों में 30–32°C के बीच रहेगा।न्यूनतम तापमान पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर और रूपनगर में 12–18°C, और अन्य जिलों में 18–20°C के आसपास रहने की संभावना है।विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकेगी।
पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे
वही बताया जा रहा है कि इस बार पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है । मौसम विभाग के अनुसार इस बार सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि घनी धुंध और शीतलहर भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएंगी।