अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। हंटिंगटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के पास टेकऑफ के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो हेलीकॉप्टर सवार और तीन सड़क पर मौजूद लोग शामिल हैं।
सड़क पर गिरकर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर बहुत नीचे से उड़ान भर रहा था, तभी उसके पंख पास में मौजूद ताड़ के पेड़ों की पत्तियों से टकरा गए। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया, कुछ पल तक गोल-गोल घूमता रहा और फिर सड़क पर गिरकर क्रैश हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर 1980 मॉडल बेल 222 (टेल नंबर N222EX) है, जो विमानन उद्योग के जाने-माने व्यक्तित्व एरिक निक्सन के स्वामित्व में है।घटना की सूचना मिलते ही लॉस एंजिल्स के हंटिंगटन बीच पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षा के मद्देनज़र पैसिफिक कोस्ट हाइवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।