पंजाब में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है। मंगलवार को मौसम साफ रहा और पूरे दिन धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 15 दिनों तक दोपहर में हल्की गर्मी का एहसास हो सकता है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पंजाब के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि, सीमावर्ती जिलों जैसे अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस साल पंजाब में ठंड का मौसम लंबा रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे, जिससे हिमाचल में भारी बर्फबारी होगी और इसका असर पंजाब के मौसम पर भी पड़ेगा।
पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे
वही बताया जा रहा है कि इस बार पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है । मौसम विभाग के अनुसार इस बार सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि घनी धुंध और शीतलहर भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएंगी।