उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी दिवाली त्योहार के अवसर पर राज्यभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए चार दिन की छुट्टियां घोषित की हैं। यह छुट्टियां 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेंगी। यदि 19 अक्टूबर, रविवार को भी शामिल किया जाए, तो विद्यार्थियों और शिक्षकों को कुल चार दिन की लंबी छुट्टी प्राप्त होगी।
सरकार कि तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि यह छुट्टी शासनादेश सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों पर समान रूप से लागू होगी, ताकि बच्चे और शिक्षक आराम और त्योहारी तैयारी के लिए समय निकाल सकें।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारी मौसम में लंबी छुट्टियों का लाभ बच्चों और उनके परिवारों के लिए होता है। इससे न केवल त्योहारी तैयारियों के लिए समय मिलता है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाए रखने का अवसर भी मिलता है।