ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जहां एक बंदर पेड़ पर चढ़कर 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा। पैसों को हवा में उड़ता देख वहां मौजूद लोगों में उन्हें लूटने की होड़ मच गई। यह पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानिए कहां से आए बंदर के पास इतने नोट
यह घटना प्रयागराज की सोरांव तहसील में आजाद सभागार के सामने हुई। दरअसल यह बंदर किसी और का नहीं बल्कि मऊआइमा के रहने वाले दवा कारोबारी मोहम्मद वसीम का पैसा लेकर भागा था। वसीम अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए एक लाख रुपए (50-50 हजार की दो गड्डियां) एक पॉलिथीन बैग में लेकर आए थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे यह बंदर उनका बैग छीनकर पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया।
नोट बटोरने की लगी होड़
जब वसीम और कुछ लोगों ने शोर मचाया तो बंदर और ऊपर चढ़ गया। उसने पॉलिथीन से पैसों की गड्डी निकाली, रबर बैंड तोड़ा और नोटों को हवा में बिखेरना शुरू कर दिया। देखते ही देखते, 500-500 रुपए के नोट पेड़ से हवा में उड़ने लगे, जिसे देखकर नीचे खड़े लोग नोट बटोरने के लिए भागने लगे। यह पूरा नजारा किसी फिल्म सीन से कम नहीं था, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।