भारत की किकबॉक्सर प्रियंका ठाकुर ने उज्बेकिस्तान में आयोजित किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर लो किक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में मेज़बान उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 3-0 से हराया।
वहीं, मनप्रीत कौर ने फुल कॉन्टैक्ट कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ी पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर जालंधर के पीएपी में तैनात हैं।टीम का मार्गदर्शन इंस्पेक्टर खेमचंद और अंकुश घारू ने किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपने कोच को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि उनकी कड़ी ट्रेनिंग और गाइडेंस की वजह से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
प्रियंका ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उन्होंने पूरे मनोबल और मेहनत के साथ गोल्ड मेडल जीतकर भारत को दीवाली का तोहफा दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड लाना है।
मनप्रीत कौर ने कहा कि यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था और उन्होंने इसमें बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि यह जीत उनकी मां का सपना था, जो अब पूरा हुआ।
कोच इंस्पेक्टर खेमचंद ने कहा कि उनकी खिलाड़ियों ने न सिर्फ भारत, बल्कि पंजाब पुलिस का भी नाम रोशन किया है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगी।उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत की चमक: प्रियंका ठाकुर को गोल्ड, मनप्रीत कौर ने जीता ब्रॉन्ज।