अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने इस कदम को रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में “एक बड़ा कदम” बताया है। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को “महान व्यक्ति” और भारत को “महान देश” करार दिया।
वही बता दे कि अमेरिका ने जुलाई में भारत पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, जिसके बाद अगस्त में रूस से तेल खरीदने को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया। इस तरह भारत पर कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया था।
व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा
“मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा। यह एक बड़ा कदम है। अब हम चीन से भी यही उम्मीद कर रहे हैं।”
वहीं, वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। यदि भारत वास्तव में रूस से तेल खरीदना बंद करता है, तो यह वैश्विक ऊर्जा कूटनीति में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की तेल आमदनी को रोकने की कोशिशें तेज कर रहा है।
भारत की नीति में संभावित बदलाव
अगर यह निर्णय लागू होता है, तो यह रूस के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ताओं में शामिल भारत की नीति में बड़ा परिवर्तन होगा। ट्रंप ने कहा कि भारत तुरंत तेल आयात बंद नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह थोड़ा प्रक्रिया वाला काम है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।
पीएम मोदी की सराहना
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि “मोदी एक महान व्यक्ति हैं।” उन्होंने बताया कि अमेरिका में नव नियुक्त राजदूत सर्जियो गोर और पीएम मोदी के बीच हालिया बैठक सकारात्मक रही। ट्रंप ने कहा, “गोर ने मुझे बताया कि पीएम मोदी मुझे पसंद करते हैं, और यह जानकर मैं बहुत खुश हूं।”
ट्रंप ने भारत की राजनीतिक स्थिरता की भी प्रशंसा करते हुए कहा, “पहले भारत में हर कुछ सालों में नेता बदल जाते थे, लेकिन मेरे मित्र मोदी लंबे समय से नेतृत्व कर रहे हैं। यह भारत की मजबूती और स्थिरता का प्रतीक है।”